RPF DG/RPF का आदेश हुआ विकृत,मुश्किल में फंसे दूसरे पोस्ट पर कार्यरत कर्मी-जानिए
दिनांक 8.4.2020 के अपराह्न में RPF DG ने रेलवे के विभिन्न जोनों के PCSC,Sr.DSC, और DSC के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से मीटिंग की, जिसमें कई बिन्दूओं पर निर्देश दिये। उसी निर्देशों की श्रृंखला में लॉकडाउन में फंस कर निकटतम RPF पोस्ट पर योगदान देकर ड्यूटी करने वाले RPF कर्मियों को वापस
अपने अपने मूल पोष्टों पर स्कोर्टिंग ड्यूटी कराते हुए वापस भेजने का आदेश जारी किये। वीडियो कांफ्रेंसिंग का कार्यवृत जारी किया गया|
उसी कार्यवृत के बिन्दू संख्या 17 में लिखा हुआ है
Staff stranded out of HQ who have reported to other zones may be deployed for escort of parcel special trains in such a way that they reach their respective HQrs.
अचानक हुए लॉकडाउन के कारण कुछ RPF कर्मी जो छुट्टी पर गये थे,या ड्यूटी पर ही मुख्यालय से बाहर गये थे,उनको आदेश दिया गया था कि यथा संभव छुट्टी के उपरान्त अपने निकटतम RPF इकाई या ड्यूटी में गये हैं तो वहीं ड्यूटी करें।
इससे संबधित आदेश देखें!
अब जबकि रेलवे द्वारा पार्सल स्पेशल ट्रेन राहत सामग्री के लिए चलायी जा रही है तो जो RPF कर्मी लॉकडाउन में फंसकर दूसरे जोन में ड्यूटी कर रहे हैं,उनको उनके मुख्यालय की दिशा में जाने वाले पार्सल स्पेशल ट्रेन में स्कोर्टिंग ड्यूटी लगाकर भेजने का भी निर्देश दिये।
यानि अगर कोई पूर्व रेलवे का कर्मी उत्तर रेल के किसी पोस्ट पर फंसा है और वहां ड्यूटी कर रहा है,तो उत्तर रेल से पूर्व रेलवे में जाने वाले पार्सल ट्रेन में उस फंसे कर्मी सुरक्षा ड्यूटी (Escorting) लगाई जायेगी या कोई बदलाव हो तो सामंजस्य बिठा कर ड्यूटी लगाकर भेजी जाये। उद्देश्य ड्यूटी कराते हुए उसके मुख्यालय तक पंहूचाना है।
बिन्दू संख्या-17 में दूसरे जोन शब्द का प्रयोग किया गया है,मंडल या पोस्ट का नहीं। साथ ही Escorting शब्द का वर्णन है यानि ड्यूटी कराते हुए भेजना
परन्तु ये आदेश क्या हुआ? अलग अलग मंडल सुरक्षा आयुक्तों ने अपने अपने तरीके से इस आदेश को ग्रहण किया और लागू किया।
जिसके कारण बहुत सारे RPF कर्मी मुश्किल में फंस गये।
इस संबध में हमारे पास दो जगहों का आदेश है
एक सोनपुर का और दूसरा आद्रा मंडल का
जिसमें आदेश तो सही दिया गया,परन्तु दूसरे जोन के साथ साथ उसी जोन के अन्य मंडल या उसी मंडल के अन्य पोस्ट के सभी कर्मियों को स्कोर्टिंग ड्यूटी लगाकर भेजने की व्यवस्था के बदले सीधे विरमित कर दिया गया है ।
सोनपुर का आदेश
आद्रा मंडल का आदेश।
जबकि आदेश है पार्सल ट्रेन में ड्यूटी लगाकर भेजने का। जहां पार्सल ट्रेन की सुविधा है और जब है तभी भेजना चाहिए। परन्तु यहां तो सभी को विरमित कर दिया गया है।
अब वे कर्मी भटक रहे हैं कि कहां जायें,कैसे जाये। लॉकडाउन है और कुछ पोस्टों के पास से कोई ट्रेन ही नहीं जा रहीं।न कोई सड़क मार्ग से वाहन उपलब्ध है। वे काफी परेशान हैं।
DG/RPF,PCSC , Sr.DSC और DSC को RPF कर्मियों की समस्या का समाधान करना चाहिए
ये भी पढ़ें – RPF/अधिकारी कैसे IPS DG को बनावटी रिपोर्ट भेजकर गुमराह करते हैं- जानिए?