RPF हटिया के जवानों ने गांव वालों में राशन और मास्क वितरित किया- जानिए!

RPF हटिया के जवानों ने गांव वालों में राशन और मास्क वितरित किया- जानिए!

RPF हटिया के जवानों ने गांव वालों में राशन और मास्क वितरित किया- जानिए!

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के RPF के जवान और अधिकारियों ने दिनांक 13/4/2020 को लोधमा और बालसिंरिंग के मध्य अवस्थित गांव सोदाक में जरूरतमंदों के बीच कच्चे राशन दो किलो चावल,आधा किलो दाल,सब्जी, एक मार्गो साबून और एक मास्क का पैकेट बनाकर करीब 100 जरूरत मंद के बीच सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए पैकेट को ग्रामीणों में वितरित किया।

रांची मंडल के विभिन्न RPF पोष्टों के द्वारा स्टेशन क्षेत्र के साथ साथ विभिन्न बस्तियों के जरूरत मंदों को प्रत्येक दिन IRCTC के द्वारा भोजन कराया जा रहा।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में बिना जांच पड़ताल के RPF जवान को किया डिसमिस-जानिए।

मंडल सुरक्षा आयुक्त के प्रेरणा और प्रयास से RPF की महिला कर्मी भी मास्क बनाकर RPF/RPSF कर्मियों,रेलवे कर्मियों और ग्रामिणों को वितरित कर रही है। जिसकी काफी प्रशंसा हो रही है।

IRCTC द्वारा मुहैया कराये गये खिचड़ी के अलावा आपसी सहयोग से दूरदराज़ के गांव के जरूरतमंदों को कच्चे राहत सामग्री का वितरण जैसे पुण्य कार्य करने की जितनी सराहना की जाय कम है।

ये भी पढ़ें – दिल्ली से हटिया आये 7 RPSF कर्मियों को कोरेन्टाईन में भेजा गया-जानिए