दक्षिण पूर्व रेलवे के वर्तमान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री डी.बी.कसार एवं एक जवान की पत्नी की रंगीन बातों की एक ऑडियो वायरल है तथा उस ऑडियो पर एक समाचार भी छप चुका है।

हमने भी PCSC/RPF/SER श्री डी.बी.कसार के विभागीय व्हाट्सएप नम्बर पर बारह मिनट उन्नतीस सेकेंड के ऑडियो के साथ छपे समाचार को भेजकर प्रतिक्रिया चाही। परन्तु ऑडियो एवं समाचार देखने के कई घंटे बाद मुझे ब्लाक कर दिया। PCSC ने ऑडियो की सत्यता को नकारा भी नहीं न समाचार में छपे बातों का खंडन किया। “मौन स्वीकार लक्षणम्”

वैसे भी “डेली भंडाफोर” फोबिया के शिकार PCSC हर सुरक्षा सम्मेलन विभागीय कार्यकलापों जवानों की समस्या का निराकरण इत्यादि की बातें न कर जवानों को “ डेली भंडाफोर” से दूरी बनाने का व्यर्थ उपदेश झाड़कर उर्जा जाया करते हैं।

रंगीला ऑडियो सुने

इस ऑडियो की सत्यता का हम किसी प्रकार भी दावा नहीं करते। न PCSC ने इसकी सत्यता पर सवाल उठाया,न फर्जी करार दिया और न खंडन किया । अगर ऑडियो गलत था PCSC को खंडन करना चाहिए था।

PCSC को महिला दीपक लगती है जिससे उन्हें रौशनी मिलती है। ऐसा ऑडियो सुनने से समझ में आ रहा। महिला को प्राईवेट नम्बर से कॉल करते है और समझाते हैं आईजी के नाम से सेव न कर किसी और नाम से सेव करने के लिए।महिला अपने पति को ट्रांसफर के लिए पैरवी करती है। विभाग में मनचाहा ट्रांसफर का घिनौना रूप और कीमत समझ सकते हैं। शायद गंदे फोटो का आदान प्रदान भी हुआ जिसे डिलिट करने की बात भी होती है।

ज्ञात रहे दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय पोस्ट “आई कम्पनी” के भूतपूर्व निरीक्षक श्री एस.एन.शर्मा पर एक महिला कांस्टेबल ने एफ आई आर करवाई थी किसी तरह मैनेज करने में कामयाब हुआ,पर आदत नहीं सुधरी। पुनः उस शर्मा निरीक्षक ने बालासोर पोस्टिंग के दौरान एक अनजान महिला एस.मुखर्जी को नग्न रूप दिखा रहा था तथा महिला से भी ऐसी ही मांग कर रहा था तो महिला ने स्क्रीन शाट लेकर इसी PCSC को शिकायत की पर कोई कारवाई नहीं हुई ।इसके बाद डेली भंडाफोर ने जब समाचार निकाला तो कुकर्मी शर्मा को निलंबन कर आरोप पत्र देकर कुछ दिनों के लिए निरीक्षक से उपनिरीक्षक बना कर अपने नजदीक कंट्रोल में पोस्टिंग दे दी।


यह भी पढ़ें – चक्रधरपुर RPF जवानों को जबरदस्ती वर्दी के कपड़ा खरीदने के आदेश से नाराजगी-जानिए


ऐसे कुकर्मी बल सदस्य इतने बड़े बड़े कुकर्म करके कैसे नौकरी में बने रहते है वह इस वायरल ऑडियो से समझ सकते हैं।
जब दंडित करने वाला अधिकारी ही उसी गंदी मानसिक श्रेणी का हो तो नीचे वाले को बचायेगा ही और नजदीक रखेगा,जिससे फायदा मिले। क्योंकि प्रकृति का नियम है समान आदते,बुराई,गुण इत्यादि वाले दोस्त बनते हैं और उस बुराई या गुण के पक्षधर बनते हैं।सवाल एक कांस्टेबल की पत्नी और PCSC से इतना रंगीला संबध कैसे बना। रंगीला PCSC

यह ऑडियो समाचार लिखे जाने तक जवानों के मध्य काफी वायरल हो चुका है तथा चर्चा का विषय है।

DG आरपीएफ को इस पुरे प्रकरण की जांच कराकर जवानों के मध्य ऐसे ऑडियो से अधिकारियों के प्रति बिगड़ती दृष्टिकोण और प्रतिष्ठा को दुरूस्त करने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए।