RPF/RPSF ने मनाया भव्य तरीके से दीपोत्सव, देखें कुछ भव्य झांकी।

RPF/RPSF ने मनाया भव्य तरीके से दीपोत्सव, देखें कुछ भव्य झांकी।

RPF/RPSF ने मनाया भव्य तरीके से दीपोत्सव, देखें कुछ भव्य झांकी।

कोरोना से लड़ाई में कोरोना महामारी पर विजय पाने की रणनीति के तहत लॉकडाउन की स्थिति में भारत के जनगण में उर्जा,जोश और उत्साह को बनाये रखने के लिए ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अप्रैल के रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक प्रकाश करने के आह्वान का लोगों ने काफी उत्साह से पर्व की तरह मनाया।

पूरा भारत दीपोत्सव से जगमगा उठा। दीपोत्सव के अलावे घंटे,घड़ियाल,शंख ध्वनि और पटाखे की भी आवाज लोंगो ने की।

RPF भी इस आह्वान में काफी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

RPSF 16वीं महिला वाहिनी आसनसोल की महिला प्रशिक्षुओं ने भव्य तरीके बैरेक को दीपों से सजाया और चक्र बनाकर प्रकाश की।
दृश्य काफी मनमोहक था। पटाखे भी खुब फोड़े।
फोटों देखें

वहीं नई दिल्ली स्टेशन के सामने का दीपोत्सव का दृश्य तो अलौकिक था देखते ही बनता था।
फोटों देखें

जसीडीह के RPF कर्मिय़ों ने तो दीपोत्सव के साथ वंदेमातरम् और भारत माता की जय के नारे पुरे जोश और उत्साह से निरंतर 9 मिनट तक लगाया।
फोटों देखें

खड़गपुर कैम्प बैरेक का फोटो

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का फोटो

इसके अलावे भी प्रत्येक RPF पोष्ट, कैम्प,क्वार्टर में भी RPF कर्मियों ने भव्य तरीके से प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीपोत्सव मना कर लॉकडाउन के संगरोध के शिथिलता और उबाऊपन को झटक कर उर्जा,जोश और उत्साह का परिचय दिया।

ये भी पढ़ें – RPF/SER/आद्रा मंडल में मास्क,सेनेटाईजर सप्लाई नहीं,रिपोर्ट चाहिए प्रतिदिन-जानिए