SSE(P-Way) कोटशीला के बिरूद्ध महिला कर्मी ने अनुचित मांग की लिखित शिकायत की।
दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के कोटशीला के SSE (P-way) के बिरूद्ध उनके ही विभाग की एक महिला कर्मचारी ने लिखित शिकायत कर कई गंभीर शिकायत की है।इस संबध में हमने पहले भी दो समाचार निकाला है। पुरे घटना क्रम को जानने के लिए दोनों समाचार को दिये गये लिंक पर पढ़े।
सूत्र ने जानकारी दी कि महिला के बारे में प्रथम बार समाचार निकालने पर महिला के घर पर SSE (P-way) कोटशीला ने दो-तीन दबंगों को भेजा।उसके बाद महिला ने व्हाट्स एप पर लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों को की। परन्तु उच्चाधिकारी ने उस शिकायत की जानकारी SSE (P-way) कोटशीला को दे दी।इसके बाद महिला ने डाक से उस शिकायत को विभागीय उच्चाधिकारियों को भेजा। उसकी शिकायत की प्रति पढ़ें।शिकायत में महिला ने उच्चाधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगायें हैं।
पुरे मामले की शुरुआत महिला कर्मचारी का अपने से करीब 16 वर्ष से कम उम्र के दूसरे विभाग ऑपरेटिक के एक पांइटमैन रेलवे कर्मचारी श्री प्रमोद कुमार प्रजापति से नजदीकी संबध के आरोप से हुआ।ज्ञात रहे महिला के पांच बच्चे हैं एवं अपने पति से 2012 से तलाक का मुकदमा चल रहा है।
रेलवे कॉलोनी के रेल कर्मियों में श्री प्रमोद कुमार प्रजापति की छबि अच्छी नहीं है। कालोनी के स्थानीय रेलवे कर्मचारियों (करीब 50 से ज्यादा ने ) ने श्री प्रमोद कुमार प्रजापति के बिरूद्ध थाने में शिकायत की ,जहां उसे पीआर बांड पर छोड़ा गया। श्री प्रजापति के बिरूद्ध सामुहिक शिकायत रेलवे के उच्चाधिकारियों से भी की गई।जिसके बाद प्रमोद कुमार प्रजापति को कोटशीला से हटाकर गोदापियासल स्टेशन में संबद्ध कर दिया गया है। कुछ का कहना है स्थानान्तरण कर दिया गया है,पर स्थानान्तरण का विधिवत् आदेश जारी नहीं हुआ है। वहीं महिला कर्मचारी ने भी अपना स्थानान्तरण बोकारो लिखी थी। एक सूत्र ने जानकारी दी कि उसका भी स्थानान्तरण कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें – अकेली महिला रेलवे कर्मी की शुभचिंतक बनने को लेकर रेलकर्मियों में हिंसात्मक होड़-जानिए
कोटशीला रेलवे कालोनी के रेल कर्मियों द्वारा श्री प्रमोद कुमार प्रजापति एवं महिला कर्मी के विरूद्ध तथाकथित सामुहिक शिकायत की कोई जांच रेलवे अधिकारियों द्वारा नहीं की गई और न शिकायत के तथ्यों के समर्थन में सबूत की मांग शिकायतकर्ताओं से की गई। बिना शिकायत की जांच किये श्री प्रमोद कुमार प्रजापति को वहां से दूसरे जगह भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें – SSE(P-Way) कोटशीला ने महिलाकर्मी के घर दबंगों को भेजा-शिकायत-जानिए।
महिला कर्मचारी के घर पर SSE(P-Way) के द्वारा दबंगो के भेजने पर क्षेत्र में महिला के संबध में कई तरह की चर्चायें चलने लगी।
इसके बाद महिला ने लिखित शिकायत की है लिखित शिकायत को पढ़ें।
शिकायत काफी गंभीर किस्म के हैं। एक अकेली महिला के साथ अत्याचार ,प्रताड़ना,साजिश को दर्शाता है। इस तरह की शिकायत से रेलवे के P-Way विभाग में महिला कर्मियों की हालत का खुलासा होता है। विभाग के पास जो सामुहिक शिकायत की गई है उन शिकायतकर्ताओं से पुछताछ करनी चाहिए थी,परन्तु लगता है रेलवे के अधिकारी आज भी अंग्रेजों के जमाने वाला रूढ़िवादी मानसिकता महिलाओं के प्रति रखते हैं।विभाग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और दोषी जो भी हो उसको कड़ी से कड़ी दंड देकर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए।