CCTV से RPF/VSKP ने और Tata ने क्रमशः दो यात्री सामान चोर गिरोह को पकड़ा
दक्षिण तटीय रेलवे के विशाखापत्तनम RPF ने बड़े ही सूझबूझ और बुद्धिमता से CCTV वीडियो की मदद से छिनताई बाजों के ऐसे गिरोह का भंडाफोर किया,जो पिछले एक वर्ष से परेशान किये हुए था।
वीडियो में पिट्ठू बैग में दिखने वाले सभी सदस्य छिनताई गैंग के सदस्य हैं।
काफी बारीकी एकाग्रता से नजर रखकर इस गैंग का उद्भेदन किया गया और GRP से समन्वय और सहयोग से इस छिनताई गैंग के आठ सदस्यों को पकड़ा तो कई चौकाने वाले खुलासे तो हुए ही करीब 210 ग्राम स्वर्णाभूषण बरामद हुए,जिसका मूल्य करीब 8 लाख आंका गया।
सूत्र द्वारा जानकारी दी गई कि सभी छिनताईबाज पश्चिम बंगाल के हैं तथा ये लोग भीड़ भाड़ के समय महिला यात्रियों को खासतौर से जेनरल डिब्बे की महिला यात्रियों को निशाना बनाते थे।
पुछताछ में पिछले एक साल में घटित करीब आठ छिनताई कांड को गैंग द्वारा स्वीकार किया गया।
RPF/VSKP की यह एक बड़ी और सराहनीय उपलब्धि है।रेलवे यात्रियों की यात्रा को RPF के इस प्रयास से यात्री रेल यात्रा को काफी सुरक्षित और भरोसेमंद महसूस करेंगे
RPF/Tata ने एक बड़े रेल यात्री अपराधी गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया
सूत्र द्वारा दी गई जानकारी अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर और चांडिल के RPF ने एक बहुत बड़े रेलयात्रियों के सामान की चोरी, ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
सूचना के आधार पर रंगे हाथों सबूत समेत पकड़ने के लिए जाल बिछाया और हटिया टाटा पैसेंजर ट्रेन में कांड्रा के पास तीन अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
ये भी पढ़ें – पत्नी-पुत्र ने RPF/ASI को बेरहमी से पिटायी कर हाथ तोड़ा-जानिए पुरा मामला
उनसे पुछताछ और निशानदेही पर और 5 अपराधियों को कांद्रा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।
फिर एक को टाटाक्षेत्र से गिरफ्तार किया, इस प्रकार कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और अपराधियों के कब्जे से बरामद मोबाईल फोन और आभुषण जिसका कुल मूल्य 70 हजार आंका गया है के साथ सभी अपराधियों को जीआरपी चांडिल को कानूनी कारवायी हेतु सौंप दिया गया। RPF टाटानगर की ये शानदार उपलब्धि है।