पत्नी-पुत्र ने RPF/ASI को बेरहमी से पिटायी कर हाथ तोड़ा-जानिए पुरा मामला

पत्नी-पुत्र ने RPF/ASI को बेरहमी से पिटायी कर हाथ तोड़ा-जानिए पुरा मामला

पत्नी-पुत्र ने RPF/ASI को बेरहमी से पिटायी कर हाथ तोड़ा-जानिए पुरा मामला

सूत्र द्वारा प्राप्त सूचनानुसार घटना दक्षिण-पूर्व रेलवे के RPF ट्रेनिंग स्कूल खड़गपुर के एक ASI श्री डी.ठाकुर की पत्नी और पुत्र ने बेरहमी से पिटायी कर हाथ को तोड़ दिया है।

 

इस संबध में पत्नी ने श्री डी.ठाकुर के बिरुद्ध घरेलु हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करायी जहां पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 498A के तहत कांड संख्या 49/2020 दिनांक 5/2/2020 दर्ज किया गया है।

 

इस संबध में कई तरह के गलत चर्चा विभाग में चल रहा है।  सूत्र ने छानबीन की तथा  पाया कि यह मामला अवैध संबध के  शक के कारण घटित हुआ।  श्री डी.ठाकुर द्वारा अपने किसी मित्र की पत्नी की बार बार सहायता करना पत्नी को खटक गया तथा शक का बीज उत्पन्न हुआ।

 

उसी बीच पत्नी के हाथ पति का मोबाईल लग गया जो लॉक था । पुत्र भी घर में था।  मोबाईल के लॉक को खोलने और छीनाझपटी में धक्का मुक्की के दौरान पत्नी को चोट लगी और वह गिर गई। गिरने के कारण भी पत्नी को  और चोट लग गई।

ये भी पढ़ें – हॉकर से अवैध कमाई अब भ्रष्टों के बदले रेलवे के खाते में जायेगा-जानिए।

 

पुत्र ने यह स्थिति देखा और बिना सोचे समझे डंडा उठाकर बेरहमी से पिता की पिटाई कर दी। पिटाई इतना भंयकर था कि हाथ की हड्डी टूट गयी और जगह छोड़ दिया।

 

रेलवे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा जहां से जोन मुख्यालय अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेजा गया। परन्तु आरपीएफ कर्मी ने जोन मुख्यालय जाने के बदले खुद के जोखिम पर बाहर में चिकित्सा कराना पंसद किया। परन्तु जख्म की खराब स्थिति के कारण प्राईवेट ईलाज में काफी खर्च को देखते हूए पुनः रेलवे अस्पताल में इलाज के लिए शरण लिये।

 

उधर पत्नी डर कर घरेलु हिंसा का FIR दर्ज करा दी । पुलिस भी अनुसंधान कर रही है।

 

वर्तमान में आपसी सुलह हो गया है तथा बेरहमी से पिटायी करने वाला पुत्र ही इलाज के लिए पिता को रेलवे अस्पताल ले जा रहा है।

 

बताया जाता है कि RPF/ASI की पत्नी श्रीमति माधुरी ठाकुर एक राजनैतिक पार्टी की सक्रिय सदस्य भी है,जिसके कारण मामला और भी बिगड़ गया था।