दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के बालासोर RPF पोस्ट के एक जवान पिंटू कुमार को कोरोना टेस्ट पोजिटिव हुआ है तथा उड़ीसा राज्य सरकार के अधिकारी उससे पुछताछ किये हैं
उसके संपर्क में आये या मिलने जुलने वालों RPF कर्मियों में दहशत का वातावरण है साथ ही पुरे मंडल में चर्चा और डर फैला हुआ है। दो RPF के रसोईये और एक बाहरी सहायक को भी जांच की गई है जो कोरेन्टाईन अवस्था में पिंटू कुमार को खाना देने जाता था।
सच्चाई
इस संबध में हमने बरि.मंडल सुरक्षा आयुक्त से संपर्क साधा तो उन्होंने कोरोना पोजिटिव के अफवाह को गलत करार दिया और कहा कि पिंटू कुमार का अभी सिर्फ सैंपल लिया गया है, जांच रिपोर्ट नहीं आया है।
पुनः Sr.DSC खड़पुर से खबर मिली कि पिंटू कुमार का जांच रिपोर्ट पाजिटिव है।
ज्ञात रहे जवान पिंटू कुमार दो चार दिन पहले ही दिल्ली से 27 RPF कर्मियों की टीम के साथ उक्त कांस्टेबल हथियार लेकर आया था
जिस दिन दिल्ली से 27 आरपीएफ कर्मियों का दल हथियार लेकर आया था,उस दिन वे लोग चारो तरफ घुमें थे।जबकि कोरेंटाईन का आदेश दिया गया था।
पुनः दूसरे दिन कोरेन्टाईन के लिए पत्र जारी हुआ।
इससे संबंधित समाचार पढ़ने के लिए निचे के लिंक को दबाएं
इसे पढ़े – दिल्ली से आये RPF जवानों को एक दिन बाद भेजा कोरेन्टाईन में ,जवानों में भय -जानिए।
DG/RPF का बेतुका आदेश पड़ रहा भारी।
DG RPF ने लाकडाउन के समय आदेश दिये थे कि जो जहां है वहीं निकटतम RPF/RPSF इकाई में योगदान दें। सभी ने ऐसा किया।
परन्तु दिनांक 8/4/2020 को वीडियो कांफ्रेसिंग में दूसरे पोष्टों पर कार्यरत कर्मियों को पार्सल स्पेशल ट्रेन से अपने पोस्ट पर योगदान देने को बोले।
उसी आदेश के तहत ये 27 RPF कर्मियों की पार्टी दिल्ली से खड़गपुर आयी।
ये कर्मी जहां तहां घुमें यहां तक कि शस्त्रागार में हथियार भी जमा किये। बैरेक में घुमें कार्यालय में आमद दिये।
ज्ञात रहे शस्त्रागार RPF/ZTI के कैंपस में है और शस्त्रागार के प्रथम तल के बरामदे पर प्रशिक्षु भी रहते हैं। पुरे ZTI/KGP में लगभग 600 प्रशिक्षु हैं।
सभी 27 कर्मियों से पुछताछ हो। बैरेक समेत सभी चीज,बस,शस्त्रागार शस्त्र सभी को सेनेटाईज किये जाये।
किस ट्रेन से बालासोर वह गया था और उस दल के सदस्य जहां जहां गये और कौन कौन संपर्क में आया उसके परिवार जन सभी की जांच करवानी चाहिए।
क्योंकि 27 कर्मियों का दल विभिन्न पोस्टों से आये थे।
अपडेट – कांस्टेबल पिंटू कुमार को कटक के अश्विनी अस्पताल में ले जाया गया,वहीं तीन कूक मल्लिक,बुगदी और मंडल को बालासोर के फकीरमोहन मेडिकल कालिज अस्पताल में टेस्ट के लिए और आगे की कारवायी के लिए ले जाया गया
DG RPF को अभी भी एक जगह से दूसरे जगह जाने पर आदेश पर पुनर्विचार करना चाहिए।