RPF DG ने स्थानान्तरण से संबधित एक विस्तृत निदेश डायरेक्टिव 32 जारी किया तथा समय समय पर होने वाली विसंगितयों और व्याख्या के दृष्टिगत दर्जन से ज्यादा बार संशोधन कर डायरेक्टिव 32 (revised) जारी किया। जवानों ने राहत की सांस ली कि अब समान भाव से सारे UPSC से आये विद्वान अधिकारीगण मूल भाव और व्याख्या को समझ गये होंगे और स्थानान्तरण सही तरीके से होगा,पर ये उनकी भूल थी। सबकी समझ समान नहीं होती और व्याख्या सब अपने तरीके से भविष्य में भी करते रहेंगे।
अब आप डायरेक्टिव 32 (revised) को परेशानियों को सरल तरीके से बिन्दूवार समझें।
◆DG RPF के डायरेक्टिव 32 (revised) में म्यूच्यूअल ट्रांसफर का प्रावधान है ।
◆इस डायरेक्टिव में Point No. 1 (iii) में Intermediary Grade या Rank को परिभाषित किया गया है अर्थात जिस ग्रेड पर सीधी भर्ती नही होती है या जिस ग्रेड या रैंक को प्रमोशन से भरा जाता है वही Intermediary Grade है । जैसे हवलदार, ASI, IPF intermediary grade या रैंक है जबकि कांस्टेबल एवं सब इंस्पेक्टर पद intermediary ग्रेड नही है क्योंकि इन दोनों पदों पर सीधी भर्ती होती है ।
◆ इस डायरेक्टिव के Point No. 5 (B) (i) में स्पष्ट रूप से लिखा है कि सीधी भर्ती से आये आरक्षक व सब इंस्पेक्टर का म्यूच्यूअल आधार पर INTER ZONAL ट्रांसफर किया जा सकेगा बशर्ते उन्होंने अपनी प्रोबेशन की अवधि पूरी कर ली हो । प्रोबेशन की अवधि 2 वर्ष की होगी ऐसा RPF Establishment Manual 2019 के Chapter-III के Point No. 46.1 में दिया गया है ।
◆ इसी डायरेक्टिव के Point No. 5 (C) (ii) में Intermediary Grade के म्यूच्यूअल आधार पर Inter Zonal Transfer की बात कही गयी है लेकिन intermediary grade के मामले में म्यूच्यूअल ट्रांसफर हेतु प्रोबेशन पीरियड पूरी होने की अनिवार्यता कहीं नही दी गयी है ।
◆ हाल ही में दिनांक 05.02.2021 को RPF के अफसरों व जवानों के म्यूच्यूअल ट्रांसफर की दो सूचियां रेलवे बोर्ड से निकाली गई है और दोनो LIST का पत्र क्रमांक है – No.2020/Sec(E)/TR-3/174 (Mutual), नई दिल्ली, दिनांक 05.02.2021 इसमें पहली List के Serial No. 9 एवं 11 में जो दो IPF (Intermediary Grade) हैं उनका म्यूच्यूअल ट्रांसफर SO to PCSC/NR द्वारा यह रिमार्क देकर की संबंधित IPF का प्रोबेशन पीरियड पूरा नही हुआ है,रोक दिया गया है। वहीं दूसरी List में एक IPF का प्रोबेशन पूरा नही हुआ तब भी उनका म्यूच्यूअल ट्रांसफर दूसरे IPF के साथ कर दिया गया ।
ये भी पढ़ें – RPF प्रशिक्षण केन्द्र मोकामाघाट के प्र.आ. प्रोन्नति प्रशिक्षु ने किया भोजन बहिष्कार-जानिए
◆ Directive 32 (Revised) जारी किये जाने के पश्चात उस पर दिए गए नियमों का अनुपालन करते हुए विगत वर्षों में कई बार Intermediary Grade पर बिना प्रोबेशन पूरा हुए म्यूच्यूअल ट्रांसफर किया जा चुका है । उस समय Intermediary Grade में प्रोबेशन पीरियड पूरा होने की अनिवार्यता बिल्कुल नही थी फिर अचानक से SO to PCSC/NR द्वारा यह अनिवार्यता कहाँ से पैदा कर दी गयी ?
◆ इन सभी बातों से प्रतीत होता है कि या तो संबंधित अधिकारियों द्वारा रूल, रेगुलेशन, डायरेक्टिव आदि का गहन अध्ययन नही किया गया है या फिर अपने व्यक्तिगत मतभेदों की वजह से जानबूझकर नियमों की अनदेखी करते हुए स्थानांतरण में अड़ंगा लगा दिया गया है ।
इस तरह की घटनाएं जवानों के मनोबल और कार्यझक्षता पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।
DG आरपीएफ को ऐसी छोटी मोटी बिसंगतियों में सुधार के लिए एक सक्षम कमिटी बनानी चाहिए जो स्पष्टीकरण जारी करते रहे।