जानिए कहाँ हुआ “मास्टर पैरेड” के दौरान RPF कर्मी की मौत
दक्षिण पूर्व रेलवे से एक बहुत ही दुःखद खबर मिली है। एक प्रधान आरक्षक की मास्टर पैरेड के दौरान ही देहान्त हो गया।
सूत्र ने जानकारी दी कि खड़गपुर मंडल के खड़गपुर RPF पोस्ट के एक प्रधान आरक्षक श्री ए.राय ने आज सवेरे सोमवार को होनेवाला मास्टर पैरेड में हथियार के साथ भाग लिए । मास्टर पैरेड में हल्का जांगिग हुआ उसके बाद प्रत्येक पोस्ट से आये जवान की व्यक्तिगत हाजिरी ली जा रही थी,उसी समय उनकी तबियत बिगड़ गयी तथा वही बेहोश हो गये।
एम्बुलेंस को फोन किया गया परन्तु एम्बुलेंस में देरी होने पर विभागीय वाहन से ही रेलवे अस्पताल भेजा गया, परन्तु अस्तपताल में पहुंचते ही देहान्त हो गया।
इस दुःखद समाचार को सुनते ही सारे कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी। बताया जाता है कि वे सन् 1986 में आरपीएफ में भर्ती हुए थे तथा दो भाई खड़गपुर मंडल में ही अलग अलग पोस्ट में कार्यरत थे। मृतट बड़े भाई थे। इनके पिताजी भी RPF में निरीक्षक के पद से सेवानिवृत थे। मृतक के एक पुत्र एवं एक शादीशुदा पुत्री है।
विभाग ने शोक शस्त्र पैरेड कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी साथ ही स्वर्गगामी आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।
ये भी पढ़ें – RPF सिपाही को ASI ने मारा, पुरे OP कर्मी का तबादला-जानिए शर्मनाक कांड
विभागीय अधिकारियों में रेसुब जोनल प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य की मानवीय और सहायतापूर्ण भूमिका की जवानों द्वारा काफी सराहना की जा रही है तथा यह जवानों में चर्चा का विषय है।