केश प्रोपर्टी को रेक और बक्से में रखने के आदेश से RPF प्रभारी परेशान-जानिए

दक्षिण पूर्व रेलवे RPF के जोन मुख्यालय के एक अधिकारी के अजीबो गरीब आदेश से सभी RPF पोस्ट और आउटपोस्ट के प्रभारी चिन्तित और परेशान हैं।

सर्वप्रथम आप उस आदेश की प्रति देखें।

इस आदेश में फोटो का भी जिक्र है। सारे केश प्रोपर्टी का फोटो मंगाया गया,इसके बाद आदेश जारी किया गया कि सारे केश प्रोपर्टी को रेक में या बक्सें में रखें।

अब परेशानी यहीं खड़ी हो गयी कि कुछ जगहों पर एक केश की प्रोपर्टी काफी बड़ी मात्रा में हैं। वह मात्रा एक ठेला से लेकर कई ट्रक तक है। कुछ जगह कोयला,खनिज पदार्थ, अनाज,लकडी,या रेल लाईन के साबुत टूकड़े, रिक्सा,ठेला,ट्रक तक केश प्रोपर्टी में है।

अब ट्रक या दो दस ट्रक केश प्रोपर्टी को कैसा रेक या बक्स बनाये जिसपर रखा जा सके या ट्रक दो चार ट्रक रेलवे लाईन या कोयला या अनाज या खनिज पदार्थ को रखने के लिए उतना बड़ा बक्सा बनाना या रेक बनाना काफी चिन्तित कर रहा। कौन बनायेगा? किस फंड से बनेगा? इसी में कुछ प्रभारियों का चिंता से वजन कम हो रहा है।

विभाग सिर्फ आदेश दे दिया, बनेगा कैसे इसका कोई मार्ग नहीं सुझाया? कार्यालय के मरम्मत के लिए तो दस दिन खुशामद करना पड़ता है तब जाकर एक दिन छोटा मोटा काम होता है।
कई बार कांट्रेक्टर वगैरह से कार्यालय का काम भी करा लेते हैं। पर इस बार तो आदेश भारी पड़ता दिख रहा है।

अब इतने केश प्रोपर्टी के लिए एक बडा गोदाम भी बनाना पड़ेगा,तभी उसमें रैक बनेगा और क्वींटल, टन,दस,बीस,पचास सौ टन वाला बक्सा रखा जायेगा।

देखिये कितना अनुपालन हो रहा है। वैसे आदेश जारी कर्ता सहायक सुरक्षा आयुक्त उसी जोन में निरीक्षक भी रह चुके हैं और काफी अनुभवी है।

ये भी पढ़ें – RPF में स्थानान्तरण पर रोक के आदेश का एक तरफ स्वागत दूसरी तरफ आलोचना क्यों?