दक्षिण पूर्व रेलवे का आद्रा मंडल का आरपीएफ विभाग कोई न कोई विवादास्पद कारनामें के कारण चर्चा में लगातार रह रहा।
वर्तमान समाचार आद्रा पोस्ट से संबधित है । इससे पहले आद्रा आरपीएफ पोस्ट के विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में, जिसमें महिला जवान भी थी,एक पुरूष जवान द्वारा आधे दर्जन से ज्यादा अश्लील वीडियो डाल दिया गया था।फिर महिला कर्मियों द्वारा विरोध करने पर समझा बुझा दिया गया। जब हमने आवाज उठायी तो अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले निलंबित किया गया बाद में छोटा दंड दिया गया।
यह भी पढ़ें – आद्रा मंडल के RPF जवानों में फैल रहा असंतोष-विभागीय संदेश वायरल-जानिए।
अभी पुनः मुझे तीन दिन का ड्यूटी चार्ट भेजा और बोला गया यहां रात्रि में साजिश के तहत महिला जवान की ड्यूटी लगायी जाती है। जबकि पूरे दक्षिण पूर्व रेलवे में कहीं नहीं लगायी जाती। यहां तक कि आद्रा मंडल के अन्य पोस्टों में भी नहीं लगती। हमने भी अन्य मंडलों में पत्ता लगाया तो पता चला रात्रि 10 बजे के बाद ड्यूटी नहीं लगायी जाती।कुछ जगहों पर रात्रि 12 बजे तक ड्यूटी लगने की भी बात पता चली। जरूर कोई न कोई आदेश होगा ।यह भी बताया गया कि ऐसा आदेश बोर्ड स्तर से ही जारी है।पर आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं हो सकी। उपलब्ध होते ही अपडेट कर दूंगा।
परन्तु आद्रा आरपीएफ पोस्ट में ऐसा नहीं है। जवानों के मध्य काफी कुछ चर्चा हो रही है जिसे लिखना उचित नहीं।
सर्व प्रथम आप ड्यूटी चार्ट देखें। जिसमें दो महिला जवानों की पेट्रोलिंग ड्यूटी लगायी गयी है। रात्रि ड्यूटी पहले भी लगी है,ये नया मामला नहीं है।
ड्यूटी चार्ट देखें
यह भी पढ़ें – दुर्गाचक RPF/SI दीपक कुमार का नया बवाल, शिकायत पढ़िये
बड़ा सवाल पुरे द.पू.रेलवे जोन में महिला जवानों को रात्रि ड्यूटी नहीं लगायी जाती और आद्रा मंडल के किसी अन्य पोस्ट में भी नहीं लगती सिवाय आद्रा आरपीएफ पोस्ट के।
क्या आरपीएफ के निरीक्षक उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं?
सिर्फ आद्रा पोस्ट में रात्रि पाली ड्यूटी में महिला जवानों की तैनाती का क्या उद्देश्य है?
एक ही मंडल में सिर्फ एक ही पोस्ट में क्यों ऐसा हो रहा? जबकि बोकारो इत्यादि में शिफ्ट 6 से दो और 2 से दस कर दिया गया है। ये जिम्मेवारी मंडल सुरक्षा आयुक्त की है कि वह सब जगह समान नियम और व्यवहार हो रहा है या नहीं देखना।
डेली भंडाफोर का मिशन – “अच्छा कार्य करेंगे, हम गुणगान करेंगे,भ्रष्टाचार करेंगे, हम बेनकाब करेंगे।”